22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किमी दूर जाकर बाइक से पानी लाते बेहटा गांव के लोग

ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव मे जल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग दूर-दूर से लाकर अथवा खरीदकर पानी पी रहे हैं.

मनीगाछी. ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव मे जल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग दूर-दूर से लाकर अथवा खरीदकर पानी पी रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण राकेश मिश्र सहित अन्य ने हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को देकर जलसंकट से उबारने की गुहार लगायी है. लोगों ने बताया कि पंचायत के वार्ड पांच व छह में लगभग 20 दिनों से अधिकांश चापाकल सूखे पड़े हैं. एक-दाे चापाकल ऐसे हैं, जिसे घंटों चलाने के बाद भी बाल्टी नहीं भरता. यहां पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव में बीमार पड़ रहे हैं. दूर-दूर तक पानी की खोज कर ही शौच जाना पड़ता है. ग्रामीण चंदन कुमार झा, ऋषिकेश मोहन, चंदा देवी, मोहन साफी आदि ने बताया कि नल-जल योजना का लाभ आजतक इस गांव के लोगों को मिला ही नहीं. बोर्डिंग गाड़ा जा चुका है. नल भी लगाए गए हैं, लेकिन नल से पानी नहीं आता. बोर्डिंग से जल की आपूर्ति कभी नहीं की गयी. एक किलोमीटर दूर मंदिर से पानी लाना पड़ता है. पेयजल के लिए पूरे गांव के लोग त्रस्त हैं. इस संबंध में बीडीओ डीएल यादव ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएचइडी के अलावा अपने स्तर से यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें