21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड में आरोपित एक लाख का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

तिहरे हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मनीष सिंह उर्फ मणि सिंह उर्फ मनिया उर्फ शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बहेड़ी. तिहरे हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मनीष सिंह उर्फ मणि सिंह उर्फ मनिया उर्फ शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा का निवासी है. उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को मनीष सिंह के नई दिल्ली में होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व बहेड़ी थाना के पुअनि सुमन कर रहे थे. टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित घटना के बाद से फरार था. इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गयी थी. गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे. पुलिस ने उसपर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. मनीष सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. वह अंगद सिंह गैंग का शूटर बताया जा रहा है. बहेड़ी थाना सहित जिले के आसपास के थाने में उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. निमैठी चौक पर 22 जून 2023 को दिनदहाड़े तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल निवासी अनिल सिंह, उनके भतीजा मनीष सिंह व अंगरक्षक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. मामले में पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दायर कर 10 लोगों को अभियुक्त बनाया. घटना के बाद अनिल सिंह के चालक कुंदन सिंह को इलाज के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जोरजा के कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी घटना के कुछ दिन बाद टेक्निकल सेल की मदद से की गयी थी. फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया गया. इसके बाद ओझौल के मनोज कुमार ठाकुर व समस्तीपुर के गुलशन कुमार उर्फ टाइगर एवं सत्यम कुमार उर्फ त्यागी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं फरार चल रहे हथौड़ी के चंदन सिंह, पतोर के प्रजेश राय उर्फ परदेसी, जोरजा के विजयवर्धन सिंह उर्फ अंगद सिंह, मनीष सिंह एवं अन्नू सिंह के घर को पुलिस कुर्क कर चुकी है. बाद में अंगद सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया. अब मनीष सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अभी भी चंदन सिंह, परदेसी व अन्नू सिंह की तलाश में जुटी है. इनामी शूटर की दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद भी मृतक के परिजन पुलिस की कार्यशैली से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. वे लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक इस हत्याकांड के कई आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस कारण अनिल सिंह का परिवार दहशत में है. मृतक अनिल सिंह के मझले पुत्र चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के चलते अभी तक मुख्य आरोपित पतोर गांव निवासी बृजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके चलते अभी भी परिवार के सदस्यों के बीच दहशत का माहौल है. कहा कि वे लोग घर से बाहर कहीं नहीं निकल पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें