एक सप्ताह में दरभंगा-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले 2000 यात्रियों का हवाई टिकट कैंसिल

दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजरों के मन में टिकट कटाने के बाद भी असमंजस की स्थिति बनी रहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:09 PM

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजरों के मन में टिकट कटाने के बाद भी असमंजस की स्थिति बनी रहती है. बिना पूर्व सूचना दिये फ्लाइट को कैंसिल कर दिया जाना यहां के सिस्टम में शामिल है. इस कारण यात्रा का प्लान बनाने में लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर आपात स्थिति में जाने वाले पैसेंजरों को पटना का रुख करना पड़ता है. स्पाइस जेट ने बीते 10 दिन में दिल्ली रूट पर विमान की संख्या दो से घटाकर एक कर दिया है. इस अंतराल में आवागमन करने वाले 2000 से अधिक यात्री टिकट कटाने के बावजूद यात्रा से वंचित रह गये. इससे दो करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गयी है. प्रति विमान औसतन 150 यात्रियों के टिकट कैंसिल से टैक्स के रूप में विभाग को भी 80 लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही गयी है. यात्रियों की संख्या को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट हमेशा सुर्खियों में रहा है. विमानन कंपनी एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी की लापरवाही के कारण पैसेंजरों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. बीते दो माह में पिछले सोमवार को सबसे कम छह विमानों की आवाजाही हुई. 984 यात्रियों ने आवागमन किया. इसके पूर्व पिछले दरभंगा एयरपोर्ट से औसतन 10 विमानों का आवागमन होता रहा है. इसमें करीब 1500 यात्री औसतन डेली आवागमन करते हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से प्रति विमान करीब 150 सीट की बुकिंग होती है. एक विमान में 180 से 190 सीट उपलब्ध रहते हैं. इस लिहाज से फ्लाइट का आरक्षण प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक रहता है. दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को आठ विमानों में 1106 यात्रियों ने सफर किया. मंगलवार को आठ जहाजों में 1124 पैसेंजरों ने आवागमन किया था. आज यहां से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई रूट पर एक- एक जोड़ी विमान की आवाजाही हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version