29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम थम जायेगा दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार- प्रसार

दरभंगा लोकसभा का चुनाव प्रचार कल 11 मई (शनिवार) की शाम थम जाएगा.

दरभंगा. दरभंगा लोकसभा का चुनाव प्रचार कल 11 मई (शनिवार) की शाम थम जाएगा. लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा. सोमवार को इस लोकसभा क्षेत्र के 06 विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल 1785 केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे. कुल 17 लाख 74 हजार 656 लोग अपने मत का उपयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 09 लाख 33 हजार 122, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 एवं उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या 35 है. 4 जून को शिवधारा बाजार समिति परिसर में सुबह 8.00 बजे से मतगणना होगी. दरभंगा संसदीय क्षेत्र के दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 316 मतदान केंद्र पर 0315391 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र के 0299686 मतदाता 313 मतदान केंद्र पर मत डालेंगे. बहादुरपुर क्षेत्र के 0312166 मतदाता 311 मतदान केंद्र पर, बेनीपुर क्षेत्र के 0301443 मतदाता 298 मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि अलीनगर क्षेत्र के 0284270 मतदाता 286 एवं गौड़ाबौराम क्षेत्र के 0261700 मतदाता 261 केंद्र पर मतदान करेंगे. कुल 6 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेगी. एक मतदान केंद्र दिव्यांग संभालेंगे. 11 मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि 9 यूथ मतदान केंद्र बनाए गये हैं. कुल 180 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्कूटनी के दौरान 12 का नामांकन पर्चा भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया. इस तरह मैदान में कुल आठ मतदाता रह गये. इसमें एनडीए से निवर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर, महागठबंधन से राजद विधायक ललित कुमार यादव उम्मीदवार हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से दुर्गानंद महावीर नायक, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किशोर कुमार दास, वाजिब अधिकार पार्टी से रंजीत कुमार राम, जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से सरोज चौधरी तथा निर्दलीय मिथिलेश महतो चुनाव मैदान में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर विजयी रहे थे. उन्होंने राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को 02 लाख 67 हजार 979 मतों से पराजित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें