19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम के कारण आज व कल कई इलाके में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

सुरक्षा के मद्देनजर ताजिया मिलान के लिए मंगलवार व बुधवार को नगर के कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

दरभंगा. सुरक्षा के मद्देनजर ताजिया मिलान के लिए मंगलवार व बुधवार को नगर के कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मंगलवार को दोनार प्रशाखा के रामजानकी, दोनार, गुल्लोबाड़ा एवं मदारपुर मुहल्ला में शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक, बुधवार को रामजानकी, दोनार, मदारपुर में शाम छह बजे से रात 12 बजे तक एवं गुल्लोवाड़ा में शाम छह बजे से सुबह के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. लालबाग प्रशाखा के सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा टावर, दरभंगा स्टेशन एवं इमरजेन्सी फीडर में दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. बेंता प्रशाखा में दोनों दिन फीडर संख्या चार, मिर्जा खां,तालाब फीडर का शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक, फीडर नंबर दो का शाम पांच बजे से रात दो बजे तक तथा फीडर तीन एवं छह का शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. जीएनगंज फीडर से मंगलवार की शाम पांच से रात नौ बजे तक, बुधवार की दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. मंगलवार को लक्ष्मीसागर एवं दोनार प्रशाखा के गैस गोदाम, सदर, चूनाभट्ठी फीडर दोपहर 2.30 बजे से रात आठ बजे तक एवं आरएस टैंक फीडर दोपहर 2.30 से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. बेला प्रशाखा के सभी फीडर हाइवे, बाजार समिति, शिवधारा, इमरजेन्सी, कटहलवाड़ी दोपहर तीन बजे से रात के 11 बजे तक बुधवार को शटडाउन पर रहेगा. पंडासराय प्रशाखा के जेनरल फीडर से मंगलवार की दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक तथा बुधवार की दोपहर दो बजे रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इइइ विकास कुमार ने संबंधित जेइ लाइनमैन को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवधि में सिडयुल का अनुपालन करें. मुख्य नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 7763818777 जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें