9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटेनेंस कार्य के लिए आज ठप रहेगी बिजली

मेंटेनेंस कार्य के लिए शनिवार को दर्जनों मोहल्ले की बिजली बाधित रहेगी. अर्बन उपकेंद्र यार्ड में रखरखाव कार्य के लिए सभी फीडर सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक शटडाउन पर रहेंगे.

दरभंगा. मेंटेनेंस कार्य के लिए शनिवार को दर्जनों मोहल्ले की बिजली बाधित रहेगी. अर्बन उपकेंद्र यार्ड में रखरखाव कार्य के लिए सभी फीडर सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक शटडाउन पर रहेंगे. इस दौरान मोगलपुरा, मदारपुर, भठियारीसराय, दोनार, अल्लपट्टी, गंगासागर, मौलागंज, फैजुल्लाह खां, रहमगंज, पुरानी मुंसफी, रहम खां, इमली बाजार, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद, भीगो, गीदरगंज, किलाघाट, बाजिदपुर, महदौली, मुफ्ती मुहल्ला, जेपी चौक भगवानदास, दिग्घी वेस्ट, मिश्रटोला, मनहरनलाल, खानकाह चौक सकमापुल, मिर्जापुर आदि क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी. बेला उपकेद्र में मीटरिंग यूनिट के कार्य के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कटहलबाड़ी व शिवधारा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को लोड सेडिंग के तहत बिजली मिलेगी. इससे प्रभावित होने वाले मोहल्लों में बेला, परमेश्वर चौक, जालान कॉलेज, बाघ मोड़, कटहलवाड़ी, छट्ठी पोखर, सुंदरपुर, भंडार चौक, पॉलीटेक्निक चौक, डब्ल्यूआइटी, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, नाका दो, बांग्लागढ़ के अलावा न्यू कादिराबाद पीएसएस से निकलने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर शामिल है. इस दौरान एरिया बोर्ड पीएसएस के टावर, सीएम साइंस, दरभंगा जंक्शन, इमरजेंसी फीडर भी आधा घंटा के रोटेशन पर रहेगा. प्रभावित होने वाले मोहल्लों में मिर्जापुर चौक, इंदिरा गांधी चौक, पूअर होम चौक, राजकुमारगंज, प्रधान पोखर, जीएम रोड, दरभंगा टावर, जेठियाही कब्रिस्तान, नगर निगम, सेनापथ मोहल्ला, सुभाष चौक, मशरफ बाजार, गुल्लोवाड़ा, शिवाजीनगर, फुलवाड़ी, नाका नंबर चार, केला मंडी, गांधी चौक, बड़ा बाजार, हसन चौक, नकटी पुल, नाका नंबर तीन, नाग मंदिर गली, महारानी गोदाम रोड, इनकम टैक्स चौक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें