एमजी कॉलेज के सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को मिली स्वीकृति
महात्मा गांधी कालेज को राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा द्वितीय चरण के मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) की स्वीकृति मिल गयी है.
दरभंगा. महात्मा गांधी कालेज को राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा द्वितीय चरण के मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) की स्वीकृति मिल गयी है. नैक की ओर से इससे संबंधित सूचना कालेज को प्राप्त हो गई है. प्रधानाचार्य डॉ रामदेव चौधरी ने बताया कि नैक मूल्यांकन कराने के लिए कालेज पूरी तरह से तैयार है. बेहतर अंक प्राप्त हो, इसके लिए सामूहिक रूप से शिक्षाकर्मी तत्पर हैं. मौसम एवं परिस्थितियों को देखते हुए समय पर मूल्यांकन कड़ा लिया जायेगा. बताया कि पहले चरण के मूल्यांकन में नैक से बी ग्रेड के साथ 2.37 सीजीपीए अंक मिला. पहले चरण के मूल्यांकन की वैधता की अवधि नवम्बर 2022 में समाप्त हो गयी है.