Darbhanga News: लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से आने वाली दोनों फ्लाइट की वाराणसी में आपात लैंडिंग
Darbhanga News:मौसम की प्रतिकूलता के कारण एक बार फिर दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होना शुरू हो गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. मौसम की प्रतिकूलता के कारण एक बार फिर दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होना शुरू हो गया है. सोमवार को दिल्ली से दरभंगा आने वाली दोनों फ्लाइट्स को दरभंगा में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. फ्लाइट संख्या एसजी 751 एवं एसजी 780 को आपात स्थिति में वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार विमान संख्या एसजी 751 के वाराणसी उतरने के बाद यात्रियों को वहां से दरभंगा पहुंचाया गया. विमान संख्या एसजी 780 के यात्रियों को दुबारा रिसेड्यूल किये जाने की बात कही गयी. विमान संख्या एसजी 751 जो रोज सुबह 11.10 बजे दरभंगा पहुंचती है, आज दोपहर करीब 1.30 बजे वाराणसी पहुंची. वहां से पैसेंजर्स को दरभंगा पहुंचाया गया. फिर यहां से फ्लाइट संख्या एसजी 752 दोपहर 2. 17 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिये रवाना हुई. मुम्बई रूट पर भी जहाजों का आवागमन ठप रहा. टिकट कटाने के बावजूद पैसेंजर्स यात्रा नहीं कर सके. मालूम हो कि दरभंगा हवाई अड्डा पर केट टू लाइट नहीं होने से यह समस्या हो रही है. कम दृश्यता के कारण यह स्थिति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है