Darbhanga News : मेरु निर्देशों के कार्यान्वयन पर आपात बैठक
Emergency meeting on implementation of Meru directives
प्रतिनिधि, दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कुलपति सचिवालय में आपात बैठक बुलाई गई. बैठक दो जनवरी को नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के साथ हुई मेरु बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई. बैठक में मेरु परियोजना की निगरानी से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. परियोजना के उद्देश्यों को सुचारु रूप से और ससमय क्रियान्वित किए जाने पर विशेष जोर दिया गया. परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) की समीक्षा भी हुई, ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि परियोजना की प्रगति मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो.साथ ही विश्वविद्यालय में नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर विचार किया गया. इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षाविदों और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक कौशल प्रदान किया जा सके और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो. विभागों को ऐसे नवोन्मेषी और मांग-आधारित कार्यक्रम डिजाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जो रोज़गार और बाज़ार की बदलती जरूरतों को पूरा कर सके. बैठक में कुलपति ने उच्च शिक्षा मानकों को बढ़ाने और छात्रों को करियर-केंद्रित अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई. बैठक में वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता, आइ क्यू ए सी निदेशक डॉ ज़िया हैदर, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नौसाद आलम, मेरु नोडल अधिकारी अमृत झा तथा पटना से शिक्षा विभाग के जीतेन्द्र नायक (आनलाइन) सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है