मिथिला विश्वविद्यालय और डीएस कॉलेज कटिहार ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर
आदान-प्रदान पर बनी सहमति को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.
दरभंगा. लनामिवि और डीएस कॉलेज कटिहार के बीच सीमांचल की संस्कृति और कला के आदान-प्रदान पर बनी सहमति को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. एमओयू पर हस्ताक्षर पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग की अध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण एवं डीएस कॉलेज कटिहार के प्रतिनिधि डॉ विलास कुमार झा ने किया. इस अवसर पर डॉ झा ने कहा कि प्रदेश के एक छोड़ पर बसे कटिहार एवं इससे सटे बंगाल राज्य की कला व संस्कृति, अन्य शैक्षणिक गतिविधियों और नेपाल से सटे मिथिलांचल की कला व संस्कृति, शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से सम्पूर्ण बिहार के छात्र लाभान्वित होंगे. इसका सीधा लाभ दोनों संस्थानों के छात्रों के अलावा इन क्षेत्रों से जुड़े साहित्य, कला एवं संगीत जगत के कला प्रेमियों व साधकों को मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने दोनों संस्थानों के आपसी समझौते पर खुशी जतायी है. मौके पर डॉ नितप्रिया प्रलय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है