Darbhanga News: डकैती के पांच दिन बाद मैदान से मिले जेवर के खाली डब्बे

Darbhanga News:डकैती की घटना के पांच दिन बाद शनिवार को छतवन गांव के मैदान से जेवर के खाली डब्बे मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:10 PM

Darbhanga News: सदर. छोटाईपट्टी बेलही में कपड़ा व्यवसायी के घर हुई डकैती की घटना के पांच दिन बाद शनिवार को छतवन गांव के मैदान से जेवर के खाली डब्बे मिले. जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 10 बजे दिन में छतवन गांव का एक लड़का मैदान से गुजर रहा था. उसकी नजर खाली डब्बे पर पड़ी. डब्बा संदिग्ध लगने पर उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही बेलही के ग्रामीण वहां पहुंचे. पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही सदर व केवटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. डब्बे की जांच की. पुलिस ने फोरेंसिक टीम व स्वान दस्ता की भी मदद ली, लेकिन वहां से कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सका. खाली डब्बा के अलावा वहां कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे डकैतों तक पहुंचा जा सके.

डकैतों का नहीं मिला कोई सुराग

मालूम हो कि मंगलवार की रात डकैतों ने बेलही के कपड़ा व्यवसायी के घर पर धावा बोल नकदी, गहने समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये थे. घटना के बाद से पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभीतक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि पुलिस का कहना है कि खाली डब्बा मिलने से जांच को नई दिशा मिल सकती है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभी तक डकैतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. डॉग स्क्वायर्ड और फोरेंसिक टीम ने जांच की है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस आसपास के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि डकैती में इलाके की भौगोलिक जानकारी रखनेवाले स्थानीय अपराधियों का हाथ हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version