Loading election data...

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण एवं एम्स के स्थल का निरीक्षण करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सात सितंबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:42 PM

दरभंगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सात सितंबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. साथ ही एम्स के प्रस्तावित स्थल का केंद्रीय मंत्री निरीक्षण करेंगे. सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. कहा कि दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सात सितंबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण एवं प्रस्तावित एम्स स्थल का निरीक्षण करेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 150 करोड़ की लागत से डीएमसीएच परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दरभंगा ही नहीं अपितु पूरे मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. सांसद ने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए. कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है. लोकार्पण के पश्चात से मरीजों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा. अस्पताल में निर्बाध जल आपूर्ति के लिये वे सांसद कोष से बोरिंग एवं उच्च क्षमता वाला पंपिंग सेट स्थापना सहित पंप हाउस का निर्माण करवा चुके हैं. निरीक्षण के दौरान डीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ केएन मिश्रा, निर्माण एजेंसी हाइट्स के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाष, उदय चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version