Darbhanga News: एम्स शिलान्यास पर वैदिक रीति से पूजन के साथ होगा शंखनाद

Darbhanga News:जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विकास की योजनाओं के आधार पर ही एनडीए राजनीति करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:30 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विकास की योजनाओं के आधार पर ही एनडीए राजनीति करती है. हम सभी जनता के प्रतिनिधि नहीं, बल्कि सेवक हैं. रविवार को लहेरियासराय परिसदन में मीडिया से बातचीत करते हुए पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसे भारत का उदय हो रहा है, जिसकी आंखों में गौरव के सपने हैं, जो हर चुनौती को अवसर में बदलने के लिए कृत संकल्पित है. मंत्री ने कहा कि दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम से नवीन ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा. आशा एवं विश्वास का वातावरण जगेगा. एनडीए कार्य के बल पर ही जनता के बीच जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती है. दरभंगावासियों का 17 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का स्वप्न प्रधानमंत्री के कर कमलों से शिलान्यास के साथ साकार होगा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के एम्स शिलान्यास के अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सांसद संजय झा, नित्यानन्द राय, उपेंद्र कुशवाहा के साथ कई अन्य केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे. जानकारी देते हुए मंत्री पांडेय ने बताया कि भूमि पूजन मंत्रों के उच्चारण के साथ विधानपूर्वक किया जायेगा. शंखनाद भी होगा. 13 नवंबर की सुबह नौ बजे से सभा की शुरुआत होगी. तैयारी को लेकर बताया कि सभी प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है. मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का दायित्व है कि िअच्छाई को लेकर आगे बढ़े और अधिक अच्छा करने का प्रयास करें. सामान्य नागरिकों की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप हम लोग कुछ करें. विकास हमारी प्राथमिकता है न कि भेद-भाव. सभी को साथ लेकर चलना सरकार का लक्ष्य है. हमारी सरकार ने भविष्य की सोच के साथ तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर किया है. विकास के नजरिए से सभी क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक काम पहुंचाने की सोच के साथ सरकार काम कर रही है. इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, दिलीप चौधरी आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version