न्यू गंगासागर मोहल्ले में सड़क से हटा अतिक्रमण
शहर में फुटपाथ व सड़क पर पांव पसार रखे अस्थायी कब्जाधारियों के विरुद्ध शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने अभियान चलाया.
दरभंगा. शहर में फुटपाथ व सड़क पर पांव पसार रखे अस्थायी कब्जाधारियों के विरुद्ध शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने अभियान चलाया. न्यू गंगासागर मोहल्ला के बीएसएनएल कार्यालय रोड से दर्जनभर अवैध कब्जा को हटवाया. धावा दल ने बीएसएनएल कार्यालय की सुरक्षा दीवार से सटे व अललपट्टी मुख्य रोड की ओर सजी दुकानों को हटवा स्थल खाली कराया. बता दें कि नाला के स्लैब से लेकर सड़क पर चाय-नाश्ता, पान-पुरिया आदि की दुकानें सजा कब्जा कर रखा था. टीम के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी स्वयं सामान समेटने लगे. स्थल खाली करने में जुट गए. बता दें कि नगर में अस्थायी कब्जाधारियों का बोलबाला है. फुटपाथ हो या सड़क ये लोग काबिज रहते हैं, जिससे सड़क जाम की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. निगम प्रशासन अवैध कब्जा से मुक्ति के लिए कार्रवाई भी करता है, लेकिन कुछ घंटों के बाद ही पहले जैसी स्थिति बन जाती है. इसका कारण दुबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए न तो निगम प्रशासन कोई कार्रवाई करता है और न ही पुलिस महकमा ही इस ओर ध्यान देता है. अभियान अनिल झा, मो. बिलाल, मो. फैजल, मो. दिलशाद, भोला यादव, संजय बारी, संजीत मिश्र के साथ होम गार्ड के जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है