Darbhanga News: इग्नू में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम एवं तीन वर्षीय पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में नामांकन पांच तक
Darbhanga News:तीन वर्षीय पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम एवं तीन वर्षीय पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक छात्र- छात्राएं पांच फरवरी तक इग्नू की वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि 23 फरवरी है. इसमें सफल विद्यार्थी ही बीएड एवं बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे. क्षेत्रीय निदेशक डॉ राम ने बताया दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के तहत प्रवेश परीक्षा के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में केंद्र बनाये जाने की संभावना है.
ऑनलाइन तथा पत्राचार से डीएलएड-बीटीसी-जेबीटी करने वाले बीएड में नामांकन के पात्र नहीं
क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम के अनुसार बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए वही छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे, जो कला, विज्ञान या वाणिज्य संकाय से स्नातक परीक्षा में 50 फीसदी अथवा परास्नातक या बीटेक परीक्षा में 55 फीसदी अंक प्राप्त किये हों एवं एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित रूप से प्राथमिक शिक्षण में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण कर लिये हैं. ऑनलाइन तथा पत्राचार द्वारा डीएलएड-बीटीसी-जेबीटी इत्यादि करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिये अर्हताधारी नहीं होंगे.डिप्लोमा या जीएनएम के बाद न्यूनतम दो साल का कार्य अनुभव जरूरी
तीन वर्षीय पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें बारहवीं कक्षा के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) में डिप्लोमा या जीएनएम के बाद न्यूनतम दो साल का कार्य अनुभव प्राप्त है. यदि आरएनआरएम के बाद दो वर्ष से कम अनुभव है, तो 10 प्लस 2 और जीएनएम वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे. 10 प्लस 2 और जीएनएम वाले उम्मीदवार आरएनआरएम के बाद पांच साल से कम अनुभव होने पर आवेदन नहीं कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है