एक सप्ताह के भीतर सुनश्चित करें बीजों का वितरण : संजयनाथ

नव पदस्थापित संयुक्त निदेशक शष्य संजयनाथ तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीएओ सहित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:05 AM

बहादुरपुर. नव पदस्थापित संयुक्त निदेशक शष्य संजयनाथ तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीएओ सहित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से जिला, अनुमंडल समेत प्रक्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. इसमें खरीफ के तहत विभिन्न फसलों के आच्छादन, बिचड़े की स्थिति, मिट्टी जांच की स्थिति, वर्षापात की स्थिति, पौधा संरक्षण, यांत्रिकीकरण मेला सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अनुमंडलवार समीक्षा की गयी. संयुक्त निदेशक ने डीएओ को एक सप्ताह के अन्दर खरीफ धान, मक्का, अरहर व मरुआ का बीज शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन प्रखंडों में बीज वितरण में विलंब हो रहा है, उस अनुमंडल के पदाधिकारी व बीएओ स्वयं उपस्थित होकर किसानों को ससमय बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज का वितरण कराएं. मौके पर डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा विपिन बिहारी सिन्हा, उप निदेशक प्रक्षेत्र नगमा सदाफ, उप परियोजना निदेशक आत्मा अंबा कुमारी, बीज परीक्षण के सहायक निदेशक अमित कुमार, एसएचओ हरिमोहन मिश्र, बिरौल एसएचओ कविता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version