प्रक्षेत्र उप निदेशक ने निरीक्षण में पकड़ी गड़बड़ी
खरीफ फसल के विभिन्न फसलों के बीज वितरण को लेकर प्रक्षेत्र के उप निदेशक (शष्य) सह प्रभारी संयुक्त निदेशक शष्य संजयनाथ तिवारी लगातार विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण कर रहे हैं
बहादुरपुर. खरीफ फसल के विभिन्न फसलों के बीज वितरण को लेकर प्रक्षेत्र के उप निदेशक (शष्य) सह प्रभारी संयुक्त निदेशक शष्य संजयनाथ तिवारी लगातार विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसमें बीज वितरण में लापरवाही एवं अनियमितता सामने आने पर एक बीज विक्रेता एवं डीएओ से स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें श्री महावीरजी राइस एण्ड ऑयल मिल्स के संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं. समुचित जवाब नहीं मिलने पर प्रतिष्ठान के लाइसेंस को ब्लैक सूची में शामिल करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीज वितरण एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान बहादुरपुर प्रखंड इ-किसान भवन परिसर में बीज वितरण की समीक्षा की गई. इस क्रम में इ-किसान भवन में पदस्थापित प्रभारी बीएओ, नोडल कृषि समन्वयक द्वारा बीज वितरण का सही आंकड़ा नहीं दिया गया. डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा विपिन बिहारी सिन्हा की उपस्थिति में 13 जुलाई को आयोजित बैठक में बहादुरपुर प्रखंड में बीज वितरण कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएओ के द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दिया गया. निबंधन पदाधिकारी ने संभाला कार्यभार बेनीपुर. बहेड़ा निबंधन कार्यालय में नये निबंधन पदाधिकारी के रूप में सोमवार को धर्मेंद्र कुमार दुबे ने अपना योगदान दिया. विदित हो कि पूर्व निबंधन पदाधिकारी सोहेल अख्तर के स्थानांतरण के बाद से इस पद पर प्रभारी निबंधन पदाधिकारी के रूप में पीजीआरओ राजेश गुप्ता थे. उन्होंने धर्मेंद्र कुमार दुबे को कार्यालय का पदभार सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है