Darbhanga News: पैक्स चुनाव: मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप में गड़बड़ी, अब तक किसी ने नहीं जतायी आपत्ति

Darbhanga News:प्रखंड के सात पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 13 हजार 73 मतदाताओं की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:12 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड के सात पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 13 हजार 73 मतदाताओं की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया. इसमें सुधार के लिए 22 अक्तूबर तक दावा-आपति का समय दिया गया है. वहीं 25 अक्तूबर को इसका अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार प्रखंड के तरौनी, सझुआर, जरिसों, शिवराम, माधोपुर, पोहद्दी व बाथो-रढ़ियाम में पैक्स चुनाव होना है. प्रशासन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारी में जुटी है. प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार तरौनी पैक्स के लिए 3967, जरिसो में 1981, सझुआर में 1523, शिवराम में 600, माधोपुर 1336, पोहद्दी में 1709 व बाथो-रढ़ियाम में 1956 मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया गया है. प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप में दर्जनों मृत व्यक्ति का नाम शामिल है. वैसे मतदाता सूची में दर्ज कुछ मतदाताओं के नाम के सामने मृत्यु तो लिख दिया गया है, लेकिन संख्या को घटाया नहीं गया है. वहीं कई ऐसे मृत मतदाता हैं, जिसके नाम के आगे मृतक भी अंकित नहीं किया जा सका है. इससे आने वाले चुनाव में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई पैक्स सदस्यों का कहना है कि मतदाता सूची बनाने का दायित्व पदेन अध्यक्ष का ही होता है. पदेन अध्यक्ष अपने चहेते लोगों का ही मतदाता सूची में नाम अंकित कर उसीके सहारे कुर्सी पर लंबे समय तक काबिज रहने के जुगाड़ में रहते हैं. इस कारण मृतक व्यक्ति का भी नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं करते हैं. पैक्स के विभिन्न पदों के कई दावेदारों ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किए जाने से चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है. सूची से मृतकों का नाम नहीं हटाने से बोगस मतदान की प्रबल आशंका रहेगी. इस संबंध में पूछने पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदाता सूची पैक्स अध्यक्ष द्वारा तैयार किया गया है. इसमें गड़बड़ी है तो इसके लिए 22 अक्तूबर तक दावा-आपात्ति की तिथि निर्धारित है. 25 अक्तूबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. वैसे आजतक एक भी दावा-आपात्ति पत्र नहीं मिला है, जिसके आधार पर इसमें संशोधन किया जाये. मालूम हो कि इस बार बलनी व सजनपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्षों की उदासीनता के कारण यहां पैक्स का गठन नहीं हो पाएगा. जानकारी देते हुए बीसीइओ शशि कुमार ने बताया कि नियमानुसार मतदाता सूची व चुनाव पर आने वाली खर्च, चुनाव से पूर्व संबंधित पैक्स अध्यक्ष के द्वारा जमा करना है. इसमें प्रति पैक्स कार्यकारिणी को ही सात सौ मतदाता पर पांच हजार की दर से रुपये जमा करने के बाद ही संबंधित पैक्स का चुनाव कराया जाएगा. इस बार बलनी व सजनपुरा पैक्स अध्यक्ष द्वारा यह राशि नहीं जमा की गयी है. इस कारण आगामी चुनाव से इस पंचायत को अलग कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version