दो दिनों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया युवक का शव

.सजनपुरा में कमला नदी में सोमवार को डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम व ग्रामीणों ने 43 घंटे के बाद काफी मशक्कत कर बुधवार को खोज निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:02 PM

बेनीपुर.सजनपुरा में कमला नदी में सोमवार को डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम व ग्रामीणों ने 43 घंटे के बाद काफी मशक्कत कर बुधवार को खोज निकाला. शव मिलते ही जहां मृतक के परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा, वहीं गत तीन दिनों से शव की तलाश में लगे स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने राहत की सांस ली. जानकारी देते हुए सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दी जाएगी. विदित हो कि सजनपुरा निवासी भुलेश्वर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र राजू कुमार सिंह सोमवार को कमला नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे खोजने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन नदी में अधिक पानी व जलकुंभी होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया. रातभर लोग जेनरेटर चलाकर खोजते रहे, पर सफलता नहीं मिल सकी. इसकी सूचना मंगलवार को लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पर बीडीओ प्रवीण कुमार बहेड़ा थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ वहां पहुंचे. बीडीओ ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार दो दिन की मशक्कत के बाद बुधवार के अपराह्न लगभग तीन बजे नदी से शव को निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version