एसडीओ ने उसरी में मतदाओं के घर पर जाकर दी मतदाता पर्ची

एसडीओ उमेश कुमार भारती ने उसरी पंचायत के हरिनाही बूथ पर मतदाताओं के बीच स्वयं मतदाता पर्ची का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:21 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एसडीओ उमेश कुमार भारती ने उसरी पंचायत के हरिनाही बूथ पर मतदाताओं के बीच स्वयं मतदाता पर्ची का वितरण किया. साथ ही उन्हें 13 मई को मतदान के लिए प्रेरित भी किया. एसडीओ ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु वाले व दिव्यांग मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी किया. बता दें कि दो दिवसीय मतदाता पर्ची वितरण के अंतिम दिन बुधवार को एसडीओ भारती ने उसरी पंचायत में कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हरिनाही गांव में स्थित बूथों पर पर्ची वितरण कार्य की समीक्षा की. कई मतदाताओं के घर जाकर उन्हें अपने हाथों से मतदाता पर्ची उपलब्ध कराया. मतदाताओं को 13 मई को लोकसभा चुनाव में भाग लेकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया. कहा कि प्रत्येक मतदाता को वोट देने का मौलिक अधिकार प्राप्त है. आपके एक-एक वोट से देश में सरकार बनेगी और देश का विकास होगा. आप अपना बहुमूल्य वोट को बेकार नहीं होने दें. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया. बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ किशोर कुमार, सीओ गोपाल पासवान सहित संबंधित बूथ के बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version