बिरौल. थाना क्षेत्र में एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बिरौल कोठी पुल के पास अवैध तरीके से संचालित तीन आधार कार्ड केंद्रों को सील कर दिया. इन केंद्रों में सीएससी डिजिटल आधार जन सेवा केंद्र, जनता जन सेवा केंद्र और अमरजीत सीएससी सेंटर शामिल थे. प्रभात खबर में 19 जून को प्रकाशित एक खबर के आधार पर यह छापेमारी की, जिसमें इन केंद्रों द्वारा शिक्षा विभाग की आधार आइडी व बिरौल प्रखंड आधार आइडी का दुरुपयोग का खुलासा हुआ था. एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि शिक्षा विभाग व बिरौल प्रखंड की आधार आइडी का इस्तेमाल हो रहा था. तीसरी आइडी की जांच अभी चल रही है. छापेमारी के दौरान कई अवैध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाइयों से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी. एसडीओ ने बताया कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर, स्थानीय प्रशासन ने इसके बाद से अन्य आधार कार्ड केंद्रों पर भी निगरानी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है