एसएसपी ने की अगस्त व सितंबर में निष्पादित होनेवाले कांडों की समीक्षा

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को कमतौल थाना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:52 PM
an image

कमतौल. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को कमतौल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 ज्योति कुमारी, थानाध्यक्ष प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार व थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआइ पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन कर कई निर्देश दिया. इस क्रम में सभी अनुसंधानक के लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. कांड दैनिक अद्यतन रखने व माह अगस्त-सितम्बर में निष्पादित होने वाले कांडों को भी चिह्नित कर निष्पादन के लिए अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिया. थाना में संधारित सभी तख्ती व पंजियों का अवलोकन के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 ज्योति कुमारी और पुलिस निरीक्षक उदय शंकर को अपनी देखरेख में पंजी संधारण करने का भी निर्देश दिया. वर्तमान थानाध्यक्ष परीक्षयमान्य पुलिस उपाधीक्षक को विशेष रूप से निर्देश दिया गया. पंजियों का निर्धारण सुनिश्चित नहीं रहने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही. सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश दिया. कार्यों के बटवारा के बिंदु पर सभी शाखा प्रभारी की कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. लंबित कांडो को चिन्हित कर आगामी तीन माह में निष्पादित करने का निर्देश दिया. अपहरण मामले में एसओपीका अनुपालन, वारंटी की गिरफ्तारी, शराब बरामदगी, त्वरित गति से लम्बित कांडो का निष्पादन की दिशा में वारंट, इस्तिहार, कुर्की का निर्देश दिया गया. एसएसपी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के आवास का निरीक्षण किया और थाना कैंपस में फैले गंदगी को भी साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version