मिथिला विश्वविद्यालय ने दो डिग्री कॉलेज को दिया संबंधन
लनामिवि की सिंडिकेट ने आरके मिश्रा कॉलेज चंदौना और विवेक सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज विद्यानगर, मधुबनी को सत्र- 2024-2027 से संबंधन दिये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है.
दरभंगा. लनामिवि की सिंडिकेट ने आरके मिश्रा कॉलेज चंदौना और विवेक सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज विद्यानगर, मधुबनी को सत्र- 2024-2027 से संबंधन दिये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके आवासीय कार्यालय कक्ष में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में पीजी विभागों और कॉलेजों के परीक्षा कार्य से संबंधित लंबित भुगतान मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्णय लिया गया. बैठक में आठ संबद्ध कॉलेजों में शासी निकाय के गठन की स्वीकृति दी गयी. इसमें दरभंगा जिला का महात्मा गांधी कॉलेज, मिथिला महिला कॉलेज और बहेड़ा कॉलेज, समस्तीपुर जिला का एसएमआरसीके कॉलेज, रएलएसआरएमडी कॉलेज, विधि महाविद्यालय और संत कबीर कॉलेज तथा बेगूसराए का आरकेए लॉ कॉलेज शामिल है. बैठक में सीएम कॉलेज के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिवाकर कुमार सिंह और अर्थशास्त्र विभाग के डॉ रीना कुमारी की विरमन की स्वीकृति दी गई. बैठक में पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ घनश्याम राय के ग्रहणाधिकार की शेष अवधि समाप्त करने की स्वीकृति दी गई. वहीं आंशिक संशोधन के साथ पिछले बैठक की कार्यवृत्त संपुष्ट किया गया. बैठक में डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, प्रो. अशोक कुमार मेहता, मीना झा, सुजीत पासवान, डॉ हरि नारायण सिंह, डॉ फैयाज़ अहमद, डॉ अमर कुमार, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र प्रो. शाहिद हसन, भौतिकी के डॉ नौशाद आलम, कुलानुशासक प्रो. अजयनाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय यादव, प्रधानाचार्य डा श्याम चंद्र गुप्त और कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है