दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 25 को
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2024 की तैयारी अंतिम चरण में है
दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2024 की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रदेश के 11 जिले में 25 जून को परीक्षा होगी. शुक्रवार को नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने परीक्षा निर्देशिका का विमोचन आवासीय कार्यालय में किया. मौके पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि निर्देशिका में सीइटी-बीएड-2024 की परीक्षा प्रक्रिया के साथ- साथ परीक्षा में संलग्न विभिन्न पदाधिकारियों यथा विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी, नोडल विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय समन्वयक, केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक के कर्तव्यों का विवरण व दायित्व विस्तार से दिया गया है. कहा कि परीक्षा प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी विशेष तौर पर हमारी है. मौके पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, सीइटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान सह कोर कमेटी सदस्य प्रो. अरुण कुमार सिंह और सीइटी बीएड समन्वयक डॉ अरविंद कुमार मिलन मौजूद रहे. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. मेहता ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 208818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है. इनमें 104881 महिला, 103934 पुरुष एवं 3 अन्य अभ्यर्थी हैं. वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए कुल 386 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 129 महिला व 257 पुरुष शामिल हैं. प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 17 जून से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर डाउनलॉड कर सकेंगे. मंगलवार 25 जून की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 08.30 बजे तक पहुंच जाना है. परीक्षा से संबंधित जानकारी, सहायता के लिये अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है