15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव से कोसी नदी को पारकर किया मताधिकार का उपयोग

लोकतंत्र के महापर्व में लोगो का उत्साह चरम पर रहा. लोगों ने नाव से कोसी नदी पार कर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. लोकतंत्र के महापर्व में लोगो का उत्साह चरम पर रहा. लोगों ने नाव से कोसी नदी पार कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. उजुआ-सिमरटोका पंचायत वार्ड 12 के लगभग 850 मतदाताओं को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरटो के बूथ संख्या 209 व 211 पर कोसी नदी को नाव से पार कर वोट गिराने जाना पड़ा. वोटर कैली देवू, रेणु देवी, सुरेश पासवान, जितेंद्र सदा, अक्कू सदा, सुधीर सदा, दर्शन देव, रेखा देवी आदि ने बताया कि सरकार कहती है कि गांव-गांव व टोले-मुहल्ले में सड़क व पुल-पुलिया का जाल बिछा हुआ है, लेकिन यहां की स्थिति नेता व पदाधिकारी आकर खुद देख सकते हैं कि हमलोग नाव से जान जोखिम में डालकर मतदान करने के लिए जा रहे हैं. लोगों ने बताया कि हमलोगों को सालोंभर नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. नेता चुनाव के समय आते हैं और अपना वायदा करके चले जाते हैं. इसके बाद तो कोई झांकने के लिए भी नहीं आते. हमलोगों का जीवन नाव पर ही गुजरता है. मुख्यालय जाना हो या कहीं और, नाव से ही आवागमन करना पड़ता है. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता बांस के बने चचरी पुल के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर मतदान करने के लिए सुबह सात बजे से ही बूथों पर पहुंचने लगे. भरडीहा गांव के लगभग नौ सौ महिला-पुरुष मतदाता बूथ संख्या 233 प्रावि फकदोलिया पर मतदान करने बांस के चचरी पुल पार कर जाने को मजबूर हैं. इसे लेकर लोगों में जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नाराजगी दिखी. लोगों का कहना था कि सभी जनप्रतिनिधि वायदा करते हैं, लेकिन पुनः लौट कर झांकने के लिए भी नहीं आते. ग्रामीण रामशोभित यादव, शम्भु साह, बैजनाथ पासवान, बालेश्वर यादव, जोगेंद्र यादव, अर्जुन दास सहित अन्य ने बताया कि गांव के लोगों की जिंदगी बांस की चचरी पुल के सहारे कट रही है. आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वे लोग इसी चचरी पुल के सहारे जीने को विवश हैं. किसी तरह की आफत आने पर पंचायत जाने के लिए एक किमी की जगह तीन किमी घूमकर जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

सुबह सात बजे से पहले ही लाइन में लग गये मतदाता

बेनीपुर.

प्रखंड के 191 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. सभी केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती में मतदान हो रहा था. सभी केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. एसडीओ शंभुनाथ झा, एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी समेत अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें