फोटो अपलोड नहीं करने पर बीइओ से स्पष्टीकरण

प्रतिदिन निरीक्षण के बाद विद्यालय का फोटोग्राफ इ-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाना है, लेकिन समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिले के तीन प्रखंडों से एक भी फोटो इ-शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:44 PM

दरभंगा. प्रतिदिन निरीक्षण के बाद विद्यालय का फोटोग्राफ इ-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाना है, लेकिन समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिले के तीन प्रखंडों से एक भी फोटो इ-शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं किया गया. इसको लेकर डीइओ समर बहादुर सिंह एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ रवि कुमार ने विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखा सहायक एवं निरीक्षणकर्ता से स्पष्टीकरण तलब किया है. इसे स्वेच्छाचारिता एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना बताते हुये विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह कार्रवाई बिरौल, गौड़ाबौराम व तारडीह प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा निरीक्षणकर्ता पर की गयी है. डीइओ ने इन सभी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. मानदेय से 16 मई का वेतन कटौती का आदेश जारी किया है.

10वीं पास छात्र तत्काल बिना नामांकन के उसी स्कूल में करेंगे 11वीं की पढ़ाई :

दरभंगा.

दसवीं उत्तीर्ण छात्र तत्काल बिना नामांकन के उसी स्कूल में ग्यारहवीं की पढ़ाई करेंगे. इस आशय का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जारी किया है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं अभिभावकों से कहा है कि ग्रीष्मावकाश के बाद 16 मई से विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है. इसके साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवमी से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू हो जानी है. दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों का शिक्षण कार्य पहली अप्रैल 24 से प्रारंभ है. वर्ग नौ में नया नामांकन प्रारंभ हो गया है. वर्ग ग्यारहवीं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जब तक ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से नामांकन के लिए सूची निर्गत नहीं कर दी जाती है, तब तक ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का अध्यापन अवरुद्ध रखना उचित नहीं है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार भी इनका वर्ग संचालन 16 मई से प्रारंभ हो जाना है. ऐसी स्थिति में निदेशक ने दसवीं उत्तीर्ण छात्रों को उसी विद्यालय में ग्यारहवीं में तत्काल अध्यापन के लिये हाजिर होने को कहा है. संबंधित विद्यालय प्रधान को ऐसे छात्रों को विद्यालय में अध्ययन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version