Loading election data...

पटाखा बनाने के सामान से हुआ विस्फोट, भीषण धमाके से दहला दरभंगा

पटाखा बनाने के सामान से हुआ विस्फोट, भीषण धमाके से दहला दरभंगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2020 11:54 PM

दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मुहल्ला स्थित एक घर में शुक्रवार की दोपहर दो बजे हुए भीषण विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा. ब्लास्ट इतना तीव्र था कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. स्थानीय लोग भयभीत होकर घर से बाहर भाग निकले. चारों तरफ धुआं फैल गया. काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हादसे में दो बच्चे व एक किशोर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घर की छत व पीलर क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो गये. अगल-बगल के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. ईंट की दीवार कई मीटर दूर जा गिरी.

धमाके के बाद मोहल्ले के लोगों ने घर के मलबे को हटाकर जख्मी लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. पुलिस ने गृहस्वामी मो नजीर, उसकी पत्नी हसीना बेगम व दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मो. नजीर के नाती शमशाद नद्दाफ, साहिल नद्दाफ व पोती नजराना परवीन का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने तीनों को मलबे से बाहर निकाला था.

कोट दीवाली व छठ पूजा में आरोपित पटाखा बेचता था. घर में पटाखा बनाने की सामग्री रखे हुए था. लगता है कि घटना पटाखा फूटने से घटी है. सभी बालिग सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बात भी सामने आ रही है कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा बना रहा था. एफएसएल की टीम बुला ली गयी है. सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी

Next Article

Exit mobile version