23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का किया गया उद्घाटन

दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले नये टर्मिनल बिल्डिंग का चुपके से उद्घाटन कर दिया गया है.

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले नये टर्मिनल बिल्डिंग का चुपके से उद्घाटन कर दिया गया है. उद्घाटन कब किया गया, किसने किया यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. एयरपोर्ट से बाहर आयी तस्वीर से यह सच्चाई सामने आयी है. इस बावत जब एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक पार्थ साहा से बात की गयी, तो उन्होंने इस पर मुहर लगा दी. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों किसी यात्री के माध्यम से फीता काटकर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करा लिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी भनक तक बाहर नहीं जाने दी. किसी यात्री ने जब उद्घाटित हुए भवन का फोटो खींचकर बाहर लाया तो जानकारी सामने आयी. इधर, बताया जा रहा है कि नये टर्मिनल पर वर्तमान में पावर हाउस व पानी टंकी का काम चल ही रहा है. अगले माह जून में काम पूर्ण होने की बात कही जा रही है. विदित हो कि दो साल पहले 21 दिसंबर को भूमि पूजन के बाद टर्मिनल का काम शुरू किया गया था. अगले नौ माह यानी पिछले साल अगस्त माह तक काम पूरा कर लेना था. अब 3100 स्क्वायर मीटर में होगा सिविल एन्क्लेव एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन जाने से अब कुल आकार 3100 स्क्वायर मीटर का हो गया है. निर्माण एवं उन्नयन पर 38 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी. विदित हो कि वर्तमान सिविल एन्क्लेव 1400 स्क्वायर मीटर व नया 1700 स्क्वायर मीटर में होगा. 660 यात्रियों के बैठने की होगी सुविधा कार्य पूरा होने के पश्चात सिविल एन्क्लेव के डिपार्चर व एराइवल पार्ट में 660 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. यात्री टिकट चेकिंग के लिए 11 काउंटर होंगे. पूरे भवन में छह शौचालय, एक सीसीटीवी सिक्योरिटी रूम, एक वीआइपी लांज, एक चाइल्ड केयर, एक सुरक्षाकर्मी कक्ष, चार रिटेल स्पेस, दो कन्वेयर बेल्ट, दो बगेज एक्सरे मशीन, चार सिक्यूरिटी चेक स्पॉट आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रोजाना औसतन 1500 यात्री करते आवागमन दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 1500 यात्री सफर करते हैं. इस लिहाज से वर्तमान टर्मिनल भवन छोटा साबित हो रहा है. भीड़ बढ़ जाने पर यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. नये सिविल एन्क्लेव बन जाने के बाद यात्रियों की कई मूलभूत समस्याओं का निराकरण हो जायेगा. वर्तमान समय में सिक्योरिटी एरिया में केवल 150 यात्रियों के बैठने का प्रबंध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें