दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने से कैसा लग रहा है आपको

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जाले विधानसभा क्षेत्र के देउरा-बंधौली पंचायत के बूथ संख्या 85 के बूथ अध्यक्ष संजीव कुमार से मंगलवार की संध्या वार्ता की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:52 PM

जाले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जाले विधानसभा क्षेत्र के देउरा-बंधौली पंचायत के बूथ संख्या 85 के बूथ अध्यक्ष संजीव कुमार से मंगलवार की संध्या वार्ता की. संजीव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि आपके दरभंगा में एयरपोर्ट बन जाने से आपको कैसा लगा. प्रधानमंत्री से वार्ता करते हुए संजीव ने कहा कि हमारे गांव प्रदीप कुमार जो पार्टी के पन्ना प्रमुख हैं, उनकी मां निधन हो गया था. उस दौरान वे दिल्ली में थे. मां के निधन की सूचना मिलते ही दिल्ली से हवाई जहाज से चलकर मात्र दो घंटा में अपने गांव पहुंचे. मां का अंतिम दर्शन किया और क्रिया कर्म में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने उनसे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन-धन योजना, आवास योजना सहित भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. संजीव ने बताया कि मेरे जैसे पार्टी छोटे कार्यकर्ताओं की भी प्रधानमंत्री ने सुधि ली. इससे मैं धन्य हो गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष विपिन पाठक, दरभंगा जिला के लोकसभा प्रभारी उमेश कुशवाहा, विस्तारक संदीप कुमार, जिला महामंत्री विजय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version