Darbhanga News: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देते मधुबनी का फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया
Darbhanga News:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जिले में 14 केंद्रों पर शनिवार को हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जिले में 14 केंद्रों पर शनिवार को हुई. इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 एवं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली गयी. परीक्षा के प्रथम दिन आवंटित 12643 के विरुद्ध 11802 उपस्थिति एवं 841 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में परीक्षा देते एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना के बथुआ गांव के रामचंद्र मंडल का पुत्र सत्येंद्र कुमार मंडल है. वह सुपौल जिले के गम्हरिया गांव के प्रेम कुमार भारती (क्रमांक 113107317) की जगह परीक्षा में शामिल हुआ था. फर्जी परीक्षार्थी को विश्वविद्यालय थाना के हवाले कर दिया गया है. यह जानकारी केंद्राधीक्षक ने दी है. कल रविवार 15 दिसंबर को भी दो पाली में परीक्षा है. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के निदेशक सह परीक्षा के सिटी को-ऑर्डिनेटर हीरा कुमार झा ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है