18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में जख्म प्रतिवेदन में हेराफेरी, रिकार्ड रूम के चार कर्मियों पर कार्रवाई

डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित रिकार्ड रूप में मरीजों के जख्म प्रतिवेदन में हेराफेरी की जाती है

दरभंगा. डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित रिकार्ड रूप में मरीजों के जख्म प्रतिवेदन में हेराफेरी की जाती है. मरीज व परिजनों की डिमांड के अनुसार रिपोर्ट बदल दी जाती है. बताया जाता है कि यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है. अस्पताल प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नकामयाब रहा है. इसका खामियाजा पीड़ित मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ता है. डिमांड के अनुसार परिजनों से मोटी रकम के बदले रिपोर्ट बदल दी जाती है. ताजा मामला सर्जरी विभाग के डॉ सुशांत कुमार यूनिट का है. शंभु यादव नामक मरीज के एक्सरे रिपोर्ट में हेराफेरी की बात सामने आयी है. विभाग के चार कर्मियों से इसे लेकर अधीक्षक डॉ अलका झा ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें रिकॉर्ड रूम के पुरुष कक्ष सेवक प्रकाश कुमार राम, सुंदेश्वर यादव, विजेंद्र कुमार व गौहर हबीब शामिल है. 24 जून को सर्जरी विभाग के डॉ सुशांत कुमार यूनिट में इलाजरत शंभु यादव का बीएचटी रिकार्ड रूम को प्राप्त कराया गया. इसमें मरीज का एक्स रे प्लेट गायब था. नौ दिनों के बाद तीन जुलाई को मरीज का एक्स रे प्लेट रिकार्ड रूम को हस्तगत कराया गया. वहीं रिकार्ड रूम के रजिस्टर के अनुसार 18 जुलाई को जख्म प्रतिवेदन गौहर हबीब को सुपुर्द करने की बात कही गयी. इसी बीच जख्म निष्पादन को लेकर संबंधित चिकित्सक द्वारा मरीज का एक्स रे प्लेट रेडियोलॉजी विभाग भेजा गया. वहां पता चला कि मरीज का एक्सरे रिपोर्ट बदल दिया गया है. इसका सत्यापन रिकार्ड रूम के प्रभारी ने किया. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि रिकार्ड रूम में रिपोर्ट में हेराफेरी की सूचना मिली है. इसके मद्देनजर विभाग के चार कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें