दरभंगा. डीएमसीएच के गायनिक विभाग में शुक्रवार को परिजनों ने महिला चिकित्सक पर मारपीट का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया. इससे विभाग में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. यह स्थिति सुबह नौ से 11 बजे तक रही. किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर मधुबनी जिले के घोघडीहा गांव निवासी अबु बकर रहमानी अपनी पुत्री मोवसरा रिजवाना को प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गये. कर्मियों ने भी परिजनों को बेहतर इलाज के लिए यहां से ले जाने की ही सलाह दी. यह घटना नये बिल्डिंग एमसीएच का है. जानकारी के अनुसार महिला प्रेगनेंट थी. बताया गया कि चिकित्सा के क्रम में सहयोग नहीं करने पर एक जूनियर महिला चिकित्सक ने उसकी पिटाई कर दी. पिता के विरोध करने पर उसे बाहर भगा दिया गया. अन्य परिजनों ने भी चिकित्सक के व्यवहार पर जताया एतराज गायनिक विभाग में हंगामा के क्रम में वार्ड में मौजूद अन्य महिला मरीज व परिजनों ने भी जूनियर चिकित्सक के खराब व्यवहार पर एतराज जताया. मरीज के पिता का कहना है कि चिकित्सक के व्यवहार के कारण पुत्री को प्राइवेट अस्पताल लेकर जाना पड़ रहा है. कहा कि दोबारा चिकित्सा शुरू करने के लिये उन्होंने डॉक्टर से माफी भी मांगी, लेकिन चिकित्सा शुरू नहीं की गयी. इस पर लोगों ने वहां इलाज नहीं कराने की सलाह दी. अन्य मरीज व परिजनों ने बताया कि संबंधित डॉक्टर, मरीजों के साथ बदतमीजी करती है. इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मदर एंड चाइल्ड हैल्थ विभाग में है 100 बेड मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विभाग में मरीजों के लिये करीब 100 बेड लगाये गये हैं. नये भवन में ओपीडी व प्रसूता की चिकित्सा की व्यवस्था है. नवजात की चिकित्सा का भी यहां इंतजाम किया गया है. एमसीएच में परिजनों के हंगामा को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है. इसे लेकर विभागाध्यक्ष से जानकारी ली जायेगी. डॉ हरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक
BREAKING NEWS
गायनिक विभाग में महिला चिकित्सक ने मरीज के साथ की बदतमीजी
दरभंगा. डीएमसीएच के गायनिक विभाग में शुक्रवार को परिजनों ने महिला चिकित्सक पर मारपीट का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement