20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मेडिसिन विभाग में मरीजों की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

Darbhanga News:डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में बुधवार को दो मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में बुधवार को दो मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पहली घटना सुबह करीब सात बजे तथा दूसरी घटना दोपहर एक बजे की है. दोनों मामलों को अस्पताल प्रशासन व बेंता थाना ने शांत कराया. जानकारी के अनुसार सुबह की घटना में मामला मारपीट तक पहुंच गया. परिजनों पर नर्स के साथ धक्का- मुक्की व पिटाई का आरोप लगा. चिकित्सक के साथ बदतमीजी की गयी. मामले को लेकर नर्स हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रही थी. शव को नर्सां ने घेर लिया. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलने पर उपाधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार विभाग पहुंचे. दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद परिजनों को शांत कराया. नर्स को भी शव नहीं घेरने की सलाह दी. काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. शव को वाहन से भेजा गया. इधर, मेडिसिन टू में भी मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. अस्पताल प्रशासन की सूचना बाद बेंता थाना की पुलिस पहुंची तथा परिजनों को समझा कर किसी तरह मामला शांत कराया.

कोर्थू निवासी बुजुर्ग मरीज की मौत से आक्रोशित हो गये थे परिजन

जानकारी के अनुसार मेडिसिन वार्ड के डॉ एके मेहता यूनिट में घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थू गांव निवासी 52 वर्षीय संतोष झा का इलाज चल रहा था. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब सात बजे उनकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि मरीज की स्थिति सही थी. सुबह में अचानक तबीयत अधिक खराब होने लगी. इस दौरान कई बार नर्स को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आयी. परिजनों के अनुसार इलाज में देरी व लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को भी बुलाया था. नर्स ने परिजनों के आरोप को गलत बताया. कहा कि उस समय शिफ्ट चेंज होता है. इसलिये थोड़ी देर हो गयी. इसे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिसिन विभाग में दो मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. दोनों पक्षों को समझाकर किसी तरह मामला शांत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें