Darbhanga News: जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लाभुक योजनाओं से वंचित होने की बढ़ी आशंका

Darbhanga News:जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर आंकड़ों की गलत प्रविष्टि कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:35 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर आंकड़ों की गलत प्रविष्टि कर दी गयी है. इस कारण ये सभी छात्र-छात्रायें सरकार की विभिन्न लाभुक योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. योजना एवं लेखा के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि 2591 विद्यालयों के 50581 छात्र-छात्राओं के आंकड़े में सुधार के आदेश दिए गए थे, पर अब तक मात्र 218 विद्यार्थियों के आंकड़ों में ही सुधार किया गया है. इससे बाकी के छात्र-छात्राओं के पोशाक, छात्रवृत्ति आदि योजना से वंचित होने की संभावना है अथवा किसी दूसरे के बैंक खाते में उनकी राशि स्थानांतरित हो सकती है.

इस तरह की हुई है गलती

डीपीओ ने कहा है कि कई तरह के डाटा की गलत इंट्री किये जाने से यह स्थिति बनी है. छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि, एक ही खाता का तीन बार से अधिक प्रयोग आदि गलती शामिल है. डीपीओ ने संबंधित विद्यालय प्रधानों से तीन दिनों के अंदर डाटा में सुधार करने का निर्देश दिया है. कहा है कि ऐसा नहीं हाने पर यदि योजना से कोई बच्चा वंचित रहता है तो इसकी सारी जवाबदेही विद्यालय प्रधान की होगी.

प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्रों के आंकड़े गलत

दरभंगा. शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक ने कहा है कि लाभुक आधारित योजनाओं के लिए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की उपस्थिति से संबंधित 10 लाख 29 हजार 730 आंकड़ों की त्रुटियों का निराकरण आवश्यक है. इसमें से 448531 छात्र-छात्राओं के बैंक खाता का दो बार से अधिक उपयोग किया गया है. जबकि 562258 छात्र-छात्राओं का जन्म तिथि उनके कक्षा के अनुरूप नहीं है. वहीं 5122 ऐसे मामले हैं, जिसमें बच्चे एवं उनके पिता का नाम समान है. इसी प्रकार 7213 मामलों में बच्चे एवं माता के नाम में समानता है. जबकि 2501 ऐसे मामले हैं, जिसमें माता-पिता का नाम समान है. 2620 छात्र-छात्राओं का उम्र 24 वर्ष से ज्यादा है. 1485 मामलों में आधार से नाम मिसमैच है. विभाग से जारी आंकड़ों में सभी 38 जिलों के 71097 विद्यालय शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version