17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दरभंगा में सांसद और विधायक के समर्थक के बीच क्यों हुई मारपीट? अस्पताल में होना पड़ा भर्ती…

Bihar News: दरभंगा में अस्पताल के उद्घाटनकर्ता के नाम पर बहस छिड़ी और सांसद व विधायक के समर्थक जमकर लड़ बैठे.जानिए पूरा मामला...

Bihar News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार आए हैं. केंद्रीय मंत्री ने पटना समेत कई जिलों में अस्पतालों का उद्घाटन किया. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा के तारडीह में बने सीएचसी का भी उद्घाटन किया सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. इधर उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सांसद और विधायक गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. तारडीह प्रखंड में सीएचसी उद्घाटन को लेकर दोनों उलझे थे. इसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद व विधायक के समर्थक अखिलेश कुमार राय घायल हो गये. घटना सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढा गांधी चौक के समीप एक दुकान पर गुरुवार की देर रात की है. सीएचसी का उद्घाटन कौन करेगा, इस बात पर दोनों में बहस हुई. बहस कहासुनी में बदल गयी. कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों घायल हो गए.

क्या है पूरा विवाद?

बताया जाता है कि ककोढा गांधी चौक स्थित एक दुकान पर पूर्व से भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद बैठे थे. वहीं उसी दुकान के सामने से विधायक समर्थक अखिलेश कुमार राय गुजर रहे थे. दोनों आमने-सामने हो गए और सीएचसी के शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन को लेकर उलझ गये. इसमें माधव झा आजाद को जहां सिर तथा कंधे में चोट लगी, वहीं विधायक समर्थक अखिलेश कुमार राय की उंगली फ्रेक्चर हो गयी. मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद ने बताया कि ककोढ़र की एक दुकान पर पूर्व से बैठे थे. वहीं, से अखिलेश कुमार राय गुजर रहे थे. उनको मैंने टोका नहीं, लंकिन हमें देखकर अनाप-शनाप बकने लगे और आपे से बाहर होकर मारपीट कर सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें मैं बुरी तरह घायल हो गया. इसकी सूचना सकतपुर थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष पहुंचकर मुझे बेहतर इलाज कराने की सलाह दी और मैं स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद डीएमसीएच में भर्ती हूं.

ALSO READ: बिहार में जेपी नड्डा के भाषण के दौरान डॉक्टरों के बीच निकला सांप, बोले मंत्री- मिल गया भोलेनाथ का आशीर्वाद…

विधायक समर्थक ने भी अपना पक्ष रखा

वहीं, विधायक समर्थक अखिलेश कुमार राय ने बताया कि मंडल अध्यक्ष उस जगह पर पूर्व से बैठे थे. मैं सीएचसी के उद्घाटन को लेकर निमंत्रण देने के क्रम में उस दुकानदार को भी निमंत्रण देने के लिए रूका. मुझे देखते ही वे आपे से बाहर हो गये. उद्घाटन कौन करेगा, इसपर बहस करने लगे. इसमें मेरी हाथ की उंगली चोट लगने से फ्रेक्चर हो गयी है. मैं डीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए जा रहा हूं. मेरी अंगुठी भी खो गयी है. इधर, थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से किसी भी ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

गया में VIP सीट को लेकर बवाल कटा

इधर, शुक्रवार को गया में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले बीजेपी और हम के कार्यकर्ता वीआइपी गैलरी में बैठने के लिए आपस में भिड़ गये. कुछ देर तक कार्यक्रम स्थल पर बवाल होता रहा. बवाल देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बवाल उस समय हुआ, जब भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता वीआइपी गैलरी में बैठी थी. वीआइपी गैलरी में बैठे लोगों की पुलिस जांच कर रही थी. जांच पड़ताल के क्रम में उक्त महिला को हटा दिया. उसके स्थान पर हम के नेता को बैठा दिया गया. उसके बाद महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गयी और हल्ला मचाने लगी. उसके बाद भाजपा और हम कार्यकर्ताओं हल्ला करने लगे. पूरे समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने सभी को समझा कर मामले को शांत कराया. वहीं इस संबंध में जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन के एक अधिकारी की गलती के कारण समारोह स्थल पर हल्ला होने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें