एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने मामले को कराया शांत

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में मंगलवार को मोहर्रम के चौकी जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:07 AM

सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में मंगलवार को मोहर्रम के चौकी जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान हुई रोड़ेबाजी के बाद भगदड़ मच गयी. कई लोग जख्मी हो गए. विवाद की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ ज्योति कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयी. शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने मामले को शांत कराया. अलग-अलग रास्ते से दोनों जुलूस को वापस किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मोहर्रम की चौकी आगे और पीछे करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट उलझ गए थे, लेकिन मामला को शांत कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी लोगों को गुपचुप तरीके से स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि भरवाड़ा कागजी मोहल्ला एवं पठान टोली से मोहर्रम का जुलूस रण पर पहुंचने के लिए भरवाड़ा राजा चौक के पास पहुंचा था. वहां युवक एक दूसरे से उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई. जैसे-तैसे लोग जान बचाकर भागने लगे. मौके पर मौजूद सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version