Darbhanga News: अंतर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अंतिम चार में जगह बनानेवाली टीमों के बीच भिड़ंत आज

Darbhanga News:लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार टीमों में चार कॉलेज की टीमें शामिल हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार टीमों में चार कॉलेज की टीमें शामिल हुई. इसमें आरसीएसएस कॉलेज, बिहट, बेगूसराय, एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय व स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद्, लनामिवि की टीमें शामिल हैं. इस क्रम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के पूर्व खिलाड़ी व सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. विजय शंकर झा ने प्रतिभागियों की हौसलाअफ्जाई करते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आयेगा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रेम, सद्भाव और खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल ही वह प्रेम पूर्ण माध्यम है जिसके द्वारा सभी तरह की विषमताओं को दूर किया जा सकता है. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सह कार्यक्रम सचिव डॉ प्रियंका राय ने बताया कि कबड्डी महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों से आई टीमों ने मुश्किल पड़ावों को पार किया. इसमें चार टीमों ने शीर्षस्थ चार टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की है. इन चारों टीमों को तीसरे दिन सोमवार को को लीग मैच में खेलना है. अंतिम दिन लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा भी मंच पर उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version