13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार रुपये उपलब्ध करा रही वित्त मंत्री : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण धनलक्ष्मी के रूप में उभरी हैं.

दरभंगा.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण धनलक्ष्मी के रूप में उभरी हैं. बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार राशि उपलब्ध करा रही हैं. जिस कोसी को अभिशाप माना जाता है, उस पर निर्माण के लिए साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये वित्त मंत्री की ओर से दिये गये हैं. बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने, एम्स निर्माण के लिए, हवाई अड्डा विकास एवं एनएच के फैलाव के लिए 24 सौ हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. उम्मीद जताते हुए कहा कि इसी तरह वित्त मंत्री के नेतृत्व में बिहार में धन की बरसात होती रहे.

सभी वर्गों के साथ पीएम को महिलाओं के विकास भी फिक्र : चिराग

दरभंगा. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक पर एक फैसला लिए जा रहे हैं. अगर हमारा देश आर्थिक मामले में दुनिया के विकसित देश के पांचवें नंबर पर है, ताे इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जाता है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. जब हर हाथ को काम मिलता है, तो राज्य से अधिक राजस्व प्राप्त होता है. देश आर्थिक रूप से मजबूत होता है, तब जिला के विकास में भी आर्थिक मदद मिलती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 25 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाया गया है. महिलाओं की भी चिंता प्रधानमंत्री को रहती है. यही कारण है कि महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

निर्मला सीतारमण बजट में बिहार की बाढ़ की त्रासदी का जिक्र करनेवाली पहली वित्त मंत्री: संजय कुमार झा

दरभंगा.

राज मैदान में क्रेडिट आउट रीच कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा कि पार्लियामेंट में बजट के दौरान बिहार में आने वाली बाढ़ की त्रासदी पर चर्चा करने वाली यह पहली वित्त मंत्री हैं. इन्होंने इस त्रासदी के समाधान का रास्ता भी निकाला. राज्य सभा सांसद झा ने कहा कि बजट के दौरान लग ही नहीं रहा था कि देश का बजट पेश किया जा रहा है, लग रहा था बिहार का बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने 60,000 करोड़ का पैकेज बिहार को दिया. वित्त मंत्री सीतारमण बिहार के लिए लक्ष्मी स्वरुपा हैं. उनकी कृपा हमेशा बिहार पर बनी रहे.

बिहार के लिए धनस्वरूपा हैं वित्त मंत्री: गोपालजी

दरभंगा.

सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्री बिहार के लिए धन स्वरूपा हैं. विभिन्न बैंकों के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में 49137 लोगों के बीच 1338 करोड़ रुपए का वितरण कराने आई हैं. इन्होंने वित्त मंत्री के रूप में साढ़े 27000 हजार करोड़ रुपए बाढ़ के निदान के लिए दिये हैं. केंद्रीय मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली और मकान के विकास के लिए हजारों करोड़ वित्त मंत्री द्वारा दिया गया है. मिथिला सेतु का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व काल में हुआ है. वित्त मंत्री ने एम्स निर्माण के अलावा छह लेन सड़क, तटबंध आदि के निर्माण के लिए बजट में जगह दी है.

कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिलना बैंक के लिए गौरव की बात

दरभंगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी सह सीइओ एमवी राव ने राज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना बैंक के लिए गौरव की बात है.

शॉल से सम्मानित करनेवाली को वित्त मंत्री ने लगा लिया गले

दरभंगा

. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सहृदता व सादगी का शुक्रवार को क्रेडिट आउट रीच कार्यक्रम में सभी कायल हो गये. देश की बड़ी राजनेता होने के बावजूद उनकी सहजता ने विशेषकर महिलाओं को उनका फैन बना दिया. हुआ यूं कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री स्टाॅल का मुआयना कर रही थी. इसी दौरान एक महिला ने उन्हें शॉल समर्पित करना चाहा. इस पर वित्त मंत्री ने रोकते हुए शॉल ओढ़ाने के लिए कहते हुए इसके बाद उसे गले से लगा लिया. मंच पर भी ऋण का चेक लेने पहुंचनेवाली महिलाओं को उनकी सहृदयता की सुखद अनुभूति हुई.

संचालक से माइक लेकर संबोधन करने लगी वित्त मंत्री

राज मैदान में शुक्रवार को आयोजित क्रेडिट आउट रीच कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अनोखा स्वरूप देखने को मिला. दरअसल उनका कार्यक्रम पौने तीन बजे निर्धारित था, लेकिन बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह करीब साढ़े नौ बजे ही पहुंच गयी थी. स्वभाविक रूप से घंटों इंतजार के बाद अधिकांश महिलाएं लौट गयी. इस पर वित्त मंत्री ने उनकी ओर से कहा कि महिलाओं पर घर की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ती है, इसलिए शाम होने के कारण वे लौट रही हैं. यह स्थिति देख संचालक के द्वारा एक पदाधिकारी के संबोधन के लिए आमंत्रण किये जाने पर वे अपनी कुर्सी से उठी और माइक खुद संभाल लिया.

रेड क्रॉस सोसाइटी को सीबीआइ के माध्यम से मिली एंबुलेंस

दरभंगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक एंबुलेंस भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को प्रदान किया. एंबुलेंस की चाबी रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों को सौंपा. अब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच बनाने में सहूलियत होगी. पहले से ज्यादा प्रभावी ढंग से सेवा करने में सोसाइटी को मदद मिलेगी. मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ राज अरोड़ा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अशोक सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ बीबी शाही, सचिव मनमोहन सरावगी, सहायक सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, राज्य प्रबंधन समिति सदस्य डॉ रामबाबू खेतान, सहायक सचिव फहद अब्दी, कार्यकारणी सदस्य कुमार आदर्श, आशीष सर्राफ, डॉ गीतेंद्र ठाकुर, डॉ लता खेतान, नीरज खेड़िया, डॉ अलका द्विवेदी आदि उपस्थित थे. डॉ अरोड़ा ने सीबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुप मंडल के प्रति आभार प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें