Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को दरभंगा आ रही हैं. दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से वे राज मैदान पहुंचेंगी. वहां 45 हजार लाभुकों के बीच 13 सौ करोड़ से अधिक की ऋण का वितरण करेंगी. यह मिथिलावासियों के विकास को रफ्तार देगा. शनिवार को परिसदन में मीडिया से बातचीत के क्रम में सांसद गोपालजी ठाकुर ने यह जानकारी दी. कहा कि उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम में ऋण वितरण के साथ वित्त मंत्री बैंकों की ओर से लगाये जाने वाले स्टॉलों का मुआयना भी करेंगी. कृषि ऋण उद्योगों के लिए मुद्रा ऋण तथा विभिन्न वाहनों के लिए लाभुकों के बीच ऋण का वितरण करेंगी. सांसद ने कहा कि इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वित्त मंत्री का भव्य स्वागत किया जायेगा. इस क्रम में उन्हीं के हाथों वार्ड 44 के बलभद्रपुर में सांसद कार्यालय का भी उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर सांसद के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है