Darbhanga News: केंद्रीय वित्त मंत्री आज 45 हजार लोगों के बीच बांटेंगी 13 सौ करोड़ से अधिक का ऋण

Darbhanga News:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दरभंगा आ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दरभंगा आ रही हैं. वे यहां 45 हजार से अधिक लाभुकों के बीच 13 सौ करोड़ से अधिक के ऋण का वितरण करेंगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने आयोजन स्थल राज मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जरूरी निर्देश भी दिया. बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण अपराह्न करीब ढाई बजे यहां पहुंचेंगी. राज मैदान में ऋण वितरण के साथ ही वे जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद वे लहेरियासराय स्थित सांसद कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

सांसद ने लिया तैयारियों का जायजा

राज मैदान में इसके लिए बनाये पंडाल व तैयार मंच आदि का जायजा लेते हुए सांसद ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद दरभंगा की धरती पर केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का पहली बार आगमन हो रहा है. इसके माध्यम से इस जिला के 45 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. लोकसभा में भाजपा के सचेतक ठाकुर ने कार्यक्रम के ऐतिहासिक होने का दावा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में इतिहास रचेगा क्योंकि इतने व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन की पहल पहली बार की जा रही है. मंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी की बात कहते हुए कहा कि जिले के हर कोने से पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज मैदान से बलभद्रपुर लहेरियासराय तक मंत्री के स्वागत में मौजूद रहेंगे. भाजपा तथा एनडीए के साथ जिलावासियों के लिए इसे सुखद अनुभूति बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मिथिला के लोगों में रोजी-रोजगार का संदेश भी दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ जिला की डीडीएम राजनंदिनी, बैंकिंग सेक्टर के अन्य अधिकारियों समेत डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा, सौरभ सुमन, शशिभूषण चौधरी, प्रदीप सिंह आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version