Darbhanga News: हराही तालाब में गंदगी फेंकने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना
Darbhanga News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 11 जनवरी को प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर हराही तालाब की सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 11 जनवरी को प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर हराही तालाब की सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. तालाब को नया लुक देने पर मंथन करने के साथ ही तैयारी में जिला व नगर निगम प्रशासन जुट गया है. लगातार मुआयना के साथ संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं. रविवार को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ विकास कुमार, पुल निर्माण विभाग के एइ कुंदन कुमार, बुडको के डीपीडी राकेश कुमार साफी, जेइ जितेंद्र कुमार ने हराही, दिल्ली मोड़ बस स्टैंड व कर्पूरी चौक का निरीक्षण किया. हराही पर चल रहे कार्यों की एइ सउद आलम, चेतन आनंद, जेइ उदयनाथ झा, ज्योति रानी ने जानकारी ली. इस दौरान कंप्यूटर प्रशाखा के शिवशंकर सिन्हा, वीरेंद्र झा, जोन प्रभारी गौतम राम आदि उपस्थित थे.
हराही में लगेगा आठ और एरेटर
पानी के ऊपर जम रहे मोटे गाद की परत को खत्म करने के लिए आठ और एरेटर मशीन लगायी जाएगी. इसे चार-पांच दिनों में उड़ीसा से यहां पहुंचने की संभावना है. दो एरिएटर मशीन कुछ दिन पूर्व लगायी गयी है. दर्जनभर पंपिंग सेट और लगाये जाने हैं. कचरा फेंकने व गंदगी बहाने वालाें पर नजर रखने के लिए ट्रायल के तौर पर तत्काल दो 360 डिग्री ऐंगल वाला कैमरा लगाने की तैयारी निगम कर रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी. हाइटेक कैमरा हराही तालाब में कचरा फेंकने व गंदगी बहाने वालों को पकड़ेगा. ऐसे करने वालों से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. 20 अतिरिक्त मजदूर हराही सफाई के लिए लगाये गये हैं. इधर, हराही तालाब में सोमवार से पैंडल वोट व मोटर वोट के लगा दिये जाने की संभावना है.
हराही से गाद निकाल प्रतिबंधित स्थल पर फेंक रहा निगम
हराही तालाब की सेहत सुधारने में जुटा नगर निगम प्रशासन दूसरे इलाके को प्रदूषित कर रहा है. वह भी प्रतिबंधित क्षेत्र में. कभी कचरा, कभी नाला का मलबा, तो कभी गाद डाल रहा है. तालाब की सतह पर जमा हो रही गंदगी को सुपर शकर मशीन से लगातार नगर निगम निकाल रहा है. निकाली गयी गंदगी को एफसीआइ गोदाम के उत्तरी भाग में संस्कृत विवि के डबरानुमा स्थल पर रविवार को चालक उड़ेलते नजर आए, जबकि हाइकोर्ट का आदेश संबंधित वहां बोर्ड लगा हुआ है. इस स्थल पर कचराडंप करने पर रोक है. गाद फेंके जाने से आस-पास के लोगों संग राहगीरों के लिए दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. वहीं सड़क पर गिरे गाद से बढ़ी फिसलन ने वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है