शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने को लेकर सिपाही पर प्राथमिकी

गोपालगंज में पदस्थापित एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:02 PM

दरभंगा. गोपालगंज में पदस्थापित एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता का कहना है कि वह विशनपुर थाना क्षेत्र की वह निवासी है. वर्तमान में अपनी बहन के यहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र में रहती है. विगत तीन वर्षो से आरोपित युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. बोला कि नौकरी लगने पर तुमसे शादी कर लेंगे. नौकरी लगने के बाद शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता के अनुसार आरोपित के घरवालों से बात करने पर उन लोगों ने भी शादी से इंकार कर दिया. घर वालों का कहना था कि 15 लाख दहेज मिल रहा है, फ्री में शादी क्यों करें. मजबूर होकर उसे थाना में आवेदन देना पड़ा. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version