Darbhanga News: दरभंगा. सोनकी थाना क्षेत्र के शहजादपुर में ठोकुआ अंग्रेजी शराब पैकिंग करने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि रीता देवी, मनीष सहनी, अनिल सहनी, वंदन सहनी व अजय सहनी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. रीता देवी, मनीष व अनिल शहजादपुर का निवासी है. वंदन व अजय मझियामा का रहने वाला है. रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहजादपुर के अनिल के घर पर सात-आठ लोग जमा होकर ठोकुआ अंग्रेजी शराब पैकिंग कर रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने में सफल हो गये. रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि वहां से एक हरा व उजला रंग का ऑटो कट स्टेबलाइजर, इलेक्ट्रिक फुट स्टेबलाइजर, ऑफिसर च्वाइस लिखा हुआ 19 पीस शीलबंद शराब, 15 पीस अनपैक्ड, ऑफिसर च्वाइस का 400 पीस खाली पैकेट, एयर फिक्स लिखा हुआ 75 पैकेट, गहरा कॉफी रंग का शराब बनाने वाला 300 एमएल तरल पदार्थ आदि बरामद किया गया. बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है