Darbhanga News: हीरा सहनी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

Darbhanga News:नगर थाना की पुलिस ने वृंदावन घाट पर गोली मारकर युवक की हत्या वाले मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:04 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने वृंदावन घाट पर गोली मारकर युवक की हत्या वाले मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के जीतुगाछी निवासी मो. आदिल व साजन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. साजन को किलाघाट से गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में मृतक हीरा सहनी की बहन आशा देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि छह नवंबर की देर शाम लगभग आठ से नौ बजे के बीच बुलाने आया. हीरा उसके साथ बाइक पर बैठकर चला गया. देर रात तक वह वापस नहीं आया. उसके मोबाइल पर फोन करने पर घबराते हुए बोला कि साजन व कुछ अन्य बदमाश उसकी हत्या करना चाहते हैं. इसके बाद किसी ने उससे मोबाइल छीन लिया. आवेदन में कहा गया है कि मोबाइल छीनने से पूर्व उसने साजन कुमार ठाकुर के अलावा मो. आरजू खान, गोलू, ललित कुमार शर्मा व मो. आदिल का नाम लिया. मामले में इन सभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version