Darbhanga News : प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के गंज छिपलिया में गोली मारकर युवक की हत्या मामले में थाने की पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:34 PM

बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के गंज छिपलिया में गोली मारकर युवक की हत्या मामले में थाने की पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया है. साथ ही पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. इस मामले से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. गुरुवार को इस मामले में मृतक के भाई रवींद्र यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि मृतक भाई देवेंद्र यादव उर्फ नवकू प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार की शाम अपने साथी गोपाल चौधरी एवं विशाल झा के साथ जमीन रजिस्ट्री करा कर लहेरियासराय से घर आया. घर के बाहर ही जमीन की रजिस्ट्री संबंधित लेनदेन का हिसाब कर उसके दोस्त गोपाल चौधरी एवं विशाल झा चले गये. घर के बगल में ही दिनेश शर्मा के यहां बराती आयी थी. देवेंद्र उसी बराती में भोज खाने के लिए चला गया. करीब एक घंटा बाद स्थानीय ग्रामीण विकास महतो दौड़ते हुए पहुंचा और बताया कि छिपलिया चौक स्थित नल-जल टावर के समीप भाई देवेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हम लोग पहुंचे, तो भाई खून से लथपथ नीचे गिरा हुआ था. आशंका है कि नल-जल की टंकी के पास बरामद अपाची मोटरसाइकिल के मालिक सह चालक और पानी टंकी का रूम इंचार्ज छिपलिया निवासी राजेंद्रर यादव का पुत्र जीतू यादव एवं उसके ही ग्रुप के पांच-छह अन्य दोस्तों ने मिलकर निजी दुश्मनी के कारण गोली मारकर भाई की हत्या की है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी जीतू यादव से पैसे के लेन-देन को लेकर भाई से विवाद होता रहता था. बताया जाता है कि गंज छिपलिया स्थित नल-जल टावर के नीचे बने कमरा में किसी बात को लेकर बिवाद खड़ा हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि देवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि देवेंद्र अपने दोस्तों के साथ नल-जल वाले कमरे में बैठकर पार्टी कर रहा था. इसी दौरान बाइक से कुछ हमलावर वहां पहुंचे और देवेंद्र यादव को गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे लोगों ने हमलावर का पीछा करना शुरू किया, लेकिन कोई भी हाथ नहीं आ सका. कहा जाता है कि एक हमलावर की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि देवेंद्र यादव पहले चालक का काम करता था. इधर कुछ महीनों से जमीन खरीद-बिक्री का काम करने लगा था. लोगों का कहना है कि इसे लेकर कुछ लोगों के साथ झंझट भी हुआ था. इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही मृतक भाई के बयान पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version