Darbhanga News: दरभंगा. तत्कालीन प्रभारी डीटीओ शशि शेखरम, प्रभारी लिपिक कुमार गौरव, प्रोग्रामर विक्रमजीत प्रताप एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर रूपेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम राजीव रोशन को इस बावत निर्देशित किया है. कहा है कि की गयी कार्रवाई से विभाग को भी अवगत कराया जाए. संयुक्त सचिव ने डीएम राजीव रौशन से यह भी कहा है कि इन आरोपित पदाधिकारी एवं कर्मियों पर प्रपत्र क गठित करते हुए इसकी प्रति उपलब्ध करायी जाये. इन सभी पर आरोप है कि ड्राइविंग लाइसेंस में नाम, जन्मतिथि, पता, पिता के नाम में बैकलॉग एंट्री कर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया गया है. परिवादी द्वारा जब मामला जिला लोक शिकायत निवारण में ले जाया गया तब सुनवाई के उपरांत डीपीजीआरओ अनिल कुमार ने इन अधिकारी व कर्मचारियों पर प्रपत्र क गठित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. साथ ही तत्कालीन आरोपित प्रोग्रामर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा बेल्ट्रॉन को वापस करने का निर्णय दिया था. इसी आदेश के आलोक में परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है