नंदापट्टी में लगी आग, दो लाख कैश सहित लाखों की संपत्ति नष्ट

बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी वार्ड 26 में बीती रात अचानक लगी आग से दो लोगों के पांच लाख नकद सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:57 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी वार्ड 26 में बीती रात अचानक लगी आग से दो लोगों के पांच लाख नकद सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. पीड़ितों में राजो दास एवं धर्मेंद्र दास शामिल हैं. पीड़ित राजो दास ने बताया कि 27 अप्रैल की रातघर में सभी सदस्य सो रहे थे. अचानक नीन्द खुली तो घर जल रहा था. किसी तरह घर में सोये हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन एक भी सामान घर से बाहर नहीं निकाल सका. जब तक ग्रामीण जुटे तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. इसमें करीब तीन लाख नकद, बेटी शादी के लिए बने जेवर, फर्नीचर, कपड़े, अन्न आदि सबकुछ जलकर राख हो गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति आग बुझाने की साहस भी नहीं जुटा पा रहा था. इसी दौरान बगल में धर्मेन्द्र दास का घर भी आग की चपेट में आ गया. इससे उसका भी घर जलकर राख हो गया. पीड़ित धर्मेन्द्र ने बताया कि दो लाख से अधिक कैश के अलावा अन्न-वस्त्र जलकर राख हो गये. इसी बीच किसी ने अग्निशमन दस्ता को सूचना दी. इस पर पहुंचा अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी. इससे घनी आबादी में आग को फैलने से आग रोक लिया गया. इस बावत सीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. राजस्वकर्मी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. एक को होनी थी बेटी की शादी, स्वाहा हो गये जेवर, फर्नीचर सहित अन्य सामान बेनीपुर. नंदापट्टी में लगी आग से पल भर में ही घर का उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. विदित हो कि नंदापट्टी निवासी राजो दास के घर एक मई को बेटी की शादी तय है. उसकी तैयारी चल रही थी. घर में खुशी का माहौल था. जेवर, वस्त्र के सथ फर्नीचर आदि तैयार करा लिया गया था. इसी बीच 27 अप्रैल की रात अचानक घर में आग लग गयी. सबकुछ राख हो गया. बिलखते हुए राजो ने कहा कि अब बेटी मीरा कुमारी की शादी कैसे होगी. बड़े अरमान से उसकी शादी की तैयारी की थी. फर्नीचर, गहने सहित अन्य सामान की खरीदारी कर चके थे, लेकिन अग्निदेव ने सब स्वाहा कर दिया कर दिया. ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार युवक गंभीर, डीएमसीएच रेफर प्रतिनिधि, सिंहवाड़ा अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर रविवार को नगर पंचायत भरवाड़ा के घोरदौड़ पोखर के पास बाइक एवं ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने दोनों की हालत नाजुक बताई है. बताया गया है कि थाना क्षेत्र के दहशिल पैड़ा निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर साह एवं 36 वर्षीय मनोज कुमार साह उर्फ राजू बाइक से बिठौली चौक की ओर बालू खरीदने के लिए जा रहे थे. बाइक से जैसे ही दोनों घोरदौड़ पोखर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग निकला. सड़क पर खून से लथपथ बेहोश पड़े युवक को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस अफरातफरी के दौरान लगभग आधा घंटा तक सड़क पर यातायात ठप रहा. मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने दोनों ज़ख्मियों को उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. तीन दिनों बाद भी चोरी गये सीमेंट लदे ट्रैक्टर का पता नहीं केवटी. दरभंगा जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एन एच 527बी पर थाना क्षेत्र के कोयलास्थान चौक पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर की चोरी के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक इस मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है. पिछले 24 अप्रैल को कोयलास्थान चौक से चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली थी. इस मामले में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी यशवंत कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में कहा गया कि 24 अप्रैल की देर शाम केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में ग्राहक को एक सौ सीमेंट की बोरी लादकर चालक विदा हुआ. रात ज्यादा हो जाने के कारण ट्रैक्टर चालक कोयलास्थान निवासी अबुल कलाम चौक पर सड़क किनारे लगाकर घर चला गया. 25 अप्रैल की सुबह जब चालक कोयलास्थान चौक पर पहुंचा तो ट्रैक्टर गायब था, चालक ने जानकारी दुकानदार सह वाहन स्वामी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी यशवंत कुमार को दी. मामले में थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि वाहन स्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रैक्टर बरामद के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गयी है जल्दी ही सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version