दरभंगा. डीएमसीएच ओपीडी के दंत रोग विभाग में मंगलवार की सुबह आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. सुबह करीब 8.30 बजे विभाग में जोर की आवाज हुई और धुआं का गुब्बार उठने लगा. आसपास के मरीज व परिजन डर से इधर- उधर भागने लगे. जानकारी के अनुसार मेन स्विच बोर्ड में शार्ट- सर्किट के कारण यह घटना घटी. मौके पर मौजूद बिजली मिस्त्री ने बिजली का कनेक्शन काटकर स्थिति पर काबू पाया. बताया गया कि 20 मिनट बाद स्थिति सामान्य होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बिजलीकर्मी ने बताया कि मेन स्विच में समस्या थी. बुधवार को स्विच बोर्ड बदल दिया जायेगा. कहा कि घटना में किसी प्रकार के जान- माल की क्षति नहीं हुई. डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है