बसौली में लगी आग, एक लाख कैश सहित आधा दर्जन घर जले

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव में लगी भीषण आग में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. तेज हवा के झोंके व गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से स्थिति और भी भयावह हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:47 PM

गौड़ाबौराम (दरभंगा). घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव में लगी भीषण आग में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. तेज हवा के झोंके व गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से स्थिति और भी भयावह हो गयी. गांव के किनारे बसे इन घरों को पूरी तरह खाक होने के बाद ही अग्निदेव का तांडव शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे घर के सभी सदस्य खेतों में मजदूरी करने चले गये. इस बीच गैस लीकेज होने से आग लग गयी. घर में महज दो महिला मौजूद थी. गांव के एक किनारे बसे होने के कारण ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिलने में देर लग गयी. खेत-खलिहान व गांव से जबतक लोग इकट्ठा होते, तेज हवा ने इसे और भयावह बना दिया. वहीं गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने पर लोगों में दहशत फैल गयी. लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. अग्निशमन की गाड़ी जबतक वहां पहुंचती, लगभग सबकुछ जलकर राख हो गये थे. उनके प्रयासों को भी तेज हवा विफल करती रही. एक दुधारु भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं अगहन तांती, शंभु तांती, चंद्रकला देवी, कार्तिक तांती, चलित्तर मुखिया का घर समेत उसमें रखी दो बाइक, खाने की सामग्री सहित सबकुछ राख हो गये. सबसे अधिक नुकसान अगहन तांती को पहुंचा है. मजदूरी कर जमीन खरीदने के लिए रखे एक लाख रुपये भी जल गये. सीओ निलोफर मल्लिका ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर जायजा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version