समाहरणालय में बिजली के वायर में लगी आग, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति

समाहरणालय परिसर के जिला निर्वाचन कार्यालय के बरामदा पर बिजली के अंडरग्राउंड वायर में जंक्शन पर दोपहर लगभग 2.45 बजे आग की लपटे उठने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:52 PM

दरभंगा. समाहरणालय परिसर के जिला निर्वाचन कार्यालय के बरामदा पर बिजली के अंडरग्राउंड वायर में जंक्शन पर दोपहर लगभग 2.45 बजे आग की लपटे उठने लगी. दोपहर 3.10 तक आग की लपट उठती रही. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कर्मियों को फायर सेफ्टी यंत्र लाने को कहा. जब तक फायर सेफ्टी यंत्र आता तब तक समाहरनालय परिसर में मौजूद एनआइसी टेक्नीशियन पप्पू, चुनचुन, प्रतीक, सुनील कुमार, दानिश, ज्योति मंडल लपट पर बालू -मिट्टी फेंकना शुरू किये. इसके बाद मेन वायर में लगी आग पर काबू पाया जा सका. बिजली मिस्त्री हरि मिश्रा ने तार को डिस्कनेक्ट किया. लगभग 3:30 बजे विद्युत विभाग का टेक्निकल कमी पहुंचा. शाम लगभग पांच बजे तक सभी कार्यालय में अंधेरा पसरा रहा. एनआइसी में एसएफसी सहित अन्य विभाग की ऑनलाइन बैठक भी प्रभावित हुई. समाहरणालय परिसर के कर्मी उमस भरी गर्मी में बेचैन रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version